शराब के ठेके में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ी धज्जियां
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। उत्तराखंड सरकार भले ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है। परंतु कोटद्वार के मोटर नगर स्थित खुली शराब के ठेके में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुले आम उड़ा रहे हैं, ना तो पुलिस विभाग और ना ही आबकारी विभाग कुछ करता दिखाई दे रहा है। शराब के शौकीन शराब नहीं कोरोना खरीद कर घर ले जा रहे हैं। इस प्रकार की लापरवाही को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी दिखाई दे रही है।
अगर लॉकडाऊन के दौरान शराब की दुकानों के बाहर यही स्थिति रही तो, कोरोना फाइटर्स द्वारा की गई मेहनत बेकार हो जाएगी! वहीं सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर गुसाई का कहना है कि, सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है। उन नियमों का कहीं भी पालन नहीं किया जा रहा है। शराब की दुकानों पर शराब लेने वालों की मारामारी मची हुई है। लोग शराब खरीदकर नहीं बल्कि कोरोना खरीद कर ले जा रहे हैं।