कोटद्वार में तैनात सिपाही ने पीएम केयर्स फंड में दिये पांच हजार रूपये
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल….
कोटद्वार। आपने कहावत तो जरूर सुनी होगी कि, बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। इसी कहावत को चरितार्थ किया है, कोटद्वार में तैनात पुलिस सिपाही राजकुमार ने। बताते चलें कि, उत्तराखंड पुलिस के सिपाही राजकुमार ने अपनी तनख़्वाह से पाँच हजार रूपये कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीएम केयर में भेजे है। वर्तमान में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार कार्यालय में तैनात सिपाही राजकुमार लाॅकडाउन के दिन से ही लगातार झंडाचौक में सुबह सात बजे से लेकर रात तक ड्युटी दे रहे है। वहीं उन्होने कोरोना महामारी के संक्रमण के बचाव के लिए पीएम केयर में पाँच हजार रूपये भी दिये है। जोकि पौडी जनपद में पुलिस विभाग द्वारा पहला कर्मचारी है।
इस क्रम में सिपाही राजकुमार का कहना है कि, वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जुझ रहा है, और हमारा देश व प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे समय में हर किसी को मदद के लिए आगे आना होगा। तभी इस महामारी से लड़ा जा सकता है। राजकुमार ने कहा कि, उनका नैतिक दायित्व है कि, वह इस महामारी में जनता का सहयोग करें। इस समय जनता को पुलिस की बहुत आवश्यकता है जिसको पुलिस बखूबी निभा भी रही है ।