एसएसपी कुमार ने कार्य में लापरवाही करने पर किया सिडकुल चौकी इंचार्ज को निलंबित
रिपोर्ट:- विशाल सक्सेना
रुद्रपुर- उधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता करने पर सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जानकारी के मुताबिक 4 दिन पूर्व पंतनगर थाना अध्यक्ष मदन जोशी ने सिडकुल चौकी इंचार्ज कि थाने में नाइट ड्यूटी लगाई थी, जिसमें चौकी इंचार्ज मदन जोशी अनुपस्थित रहे जिसे देखते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपाध्याय को निलंबित किए कर दिया है, साथ ही चेतावनी भरे शब्दों में पुलिसकर्मियों से अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और कर्तव्य से निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है की पुलिस की कार्यप्रणाली में लापरवाही किसी हाल में भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।













