दुखद: उत्तरांचल युनिवर्सिटी की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत। छात्रा के दोस्त पर रिपोर्ट दर्ज..
देहरादून: खटीमा की एक छात्रा की देहरादून में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। हालांकि उसका शव फंदे पर लटका मिला, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना नहीं पाया गया। मौत की असली वजह जानने के लिए बिसरा सुरक्षित किया गया है। मृतका के परिजनों ने छात्रा के दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
खटीमा के चारूबेटा निवासी बीस वर्षीय रोज राणा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से देहरादून रह कर बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही थी। वह प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोल्हूपानी इलाके में किराए पर रहती थी। 23 मई की रात छात्रा के साथ पढ़ने वाले रोहित ने पुलिस को सूचित किया कि वह अक्सर रोज राणा के कमरे पर आता रहता था। उस दिन जब वह कमरे पर पहुंचा तो आवाज देने पर कमरा नहीं खुला। आशंका के बीच उसने दरवाजा तोड़कर देखा तो रोज फंदे पर लटकी हुई मिली। उसने दोस्तों के साथ उसे अस्पताल पहुंचाया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। सूचना पर पहुंचे परिजन उस दिन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि छात्रा की मौत फंदे पर लटकने के कारण नहीं हुई। मौत का कारण जानने के लिए बिसरा सुरक्षित किया गया है। छात्रा के परिजनों ने रोहित के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह छात्रा को प्रताड़ित करता था। आरोप है कि उसने कोई विषैला पदार्थ खिलाया होगा और बाद में फंदे पर लटकने की कहानी गढ़ी है। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।