अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत क्षेत्र में पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौट रही एक महिला अधिकारी के साथ गंभीर घटना सामने आई है। ताड़ीखेत ब्लॉक के मल्ला डाभर से ड्यूटी समाप्त कर लौट रही महिला अधिकारी के साथ एक निजी वाहन चालक ने रास्ते में अभद्र व्यवहार किया। महिला द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। अपनी जान बचाने के लिए महिला अधिकारी को चलती गाड़ी से कूदना पड़ा।