राष्ट्रीय राजमार्ग पर नजूल भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण किये जाने को लेकर चलाया जा रहा अभियान शुक्रवार को भी रहा जारी
कोटद्वार। नैनीताल उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर स्थानीय प्रसासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नजूल भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण किये जाने को लेकर चलाया जा रहा अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा नैनीताल उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के तहत उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, नगर आयुक्त पीएल शाह के नेतृत्व में शुक्रवार को तीसरे दिन झंडाचौक एवं लालबत्ती चौराहे के बीच में अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। किसी भी प्रकार की अनहोनी की घटना को बचने के लिए सीओ अनिल जोशी के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण अभियान के चलते भारी सुरक्षा बल को भी तैनात किया गया। अवैध निर्माण हटाओ अभियान के तहत उपजिलाधिकारी ने ऐलान करते हुए व्यापारियों एवं भवन स्वामियों को स्वंय ही अवैध अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी है, कहा कि प्रशासन के द्वारा दिये गये निर्धारित समय के दौरान अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती अवैध अतिक्रमण हटा दिया जायेगा, जिसका समस्त हर्जाना भी अवैध अतिक्रमणकारी को भरना होगा। गौरतलब है कि विगत दिनों उच्च न्यायालय के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नजूल भूमि पर व्यापारियों के द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण हो हटाने के सख्त निर्देश दिये गये थै, उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी के द्वारा चिन्हींकरण एवं ध्वस्तीकरण को लेकर तीन टीमों का भी गठन किया गया था, तीनों टीमों के द्वारा लगातार अवैध निर्माण को चिन्हिीकरण को लेकर अभियान भी चलाया गया, प्रशासन के द्वारा व्यापारियों से अपनी इच्छा से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर लाउडस्पीकर से मुनादी भी की गयी थी। लेकिन व्यापारियों ने अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया, जिससे प्रशासन को मजूबरन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाना पड़ा।