अजगर ने बंदर और उसके बच्चे को बनाया निवाला
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। रेंज के कण्वाश्रम मृग विहार में एक 12 फिट लंबे अजगर ने एक बंदर और उसके बच्चे को निगल लिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग की टीम ने एक 12 फिट लंबे अजगर को पकड़ा लिया है। अजगर जंगल से निकल आबादी की तरफ आ गया था। वहां उसने एक बंदर और उसके बच्चे को अपना निवाला बना लिया। इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं।
बता दें कि लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के कण्वाश्रम स्थित मृग विहार के पास एक 12 फीट लंबे अजगर ने बंदर और उसके बच्चे को अपना निवाला बना लिया। बंदरों का शोर सुनकर जब आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो भारी-भरकम अजगर को देखकर उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पास स्थित वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग की टीम ने रेंज कार्यालय से सांप पकड़ने वाली एक्सपर्ट टीम को बुलाया। खुफिया तंत्र सक्रियटीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया और अपने साथ रेंज कार्यालय ले गई। इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।