“The Kashmir files” ने बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल। बन गई हाईएस्ट सिंगल डे कलेक्शन वाली मूवी
द कश्मीर फाइल्स मूवी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है होली वाले दिन 19.15 करोड़ का बिजनेस करके यह मूवी अब तक की हाईएस्ट सिंगल डे कलेक्शन मूवी बन चुकी है।
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्म लगभग 375 करोड रुपए तक की कमाई करेगी। विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म मात्र 14 करोड़ में बनी हैल।
साथ ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
(The Kashmir files, the Kashmir files movie in Uttarakhand, box office collection of the Kashmir files movie, watch Kashmir files movie, today news about the Kashmir files movie)
आपको बता दें कि ‘ द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने दंगल को पछाड़ दिया है।आठवें दिन कलेक्शन के मामले में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने दंगल को भी पीछे छोड़ दिया, वहीं बाहुबली-2 से थोड़ा पीछे रह गई। दंगल ने आठवें दिन 18.59 करोड़ की कमाई की थी जबकि बाहुबली-2 ने 19.75 करोड़ कमाये थे। यह फिल्म भारत में अबतक 116.45 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इसके साथ ही फिल्म ऑल टाइम ब्लाॅकबस्टर की लिस्ट में शामिल हो गई है.
साथ ही आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म अब तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी डबिंग होगी ।
आपको बता दे की ‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार को दिखाता है। डायरेक्टर ने फिल्म के लिए लगभग 700 कश्मीरी हिंदू पंडितों की वीडियो टेस्टिमोनियल इकठ्ठा किया है।इसी को सबूत के तौर पर रखते हुए विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई क्रूरता को दिखाया है।