कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
नैनिताल। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत आज थानाध्यक्ष कालाढुंगी दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी आरक्षी ललित बिष्ट एवं आरक्षी मेघा चंद (चौकी कोटाबाग) द्वारा एक व्यक्ति कुंदन सिंह पुत्र स्व. पदम सिंह निवासी भलौन कोटाबाग को 35 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ मय मोटरसाइकिल संख्या UK19A1063 के गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 188 ipc व 51b आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज़ किया गया।वहीं दूसरा अभियुक्त कोटाबाग के दूसरे गांव में गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष कालाढुंगी दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी आरक्षी ललित बिष्ट एवं आरक्षी वीरेंद्र रौतेला (चौकी कोटाबाग) द्वारा एक व्यक्ति राजेश बुधलाकोटी पुत्र स्व पूरन बुधलाकोटी निवासी मूसाबंगर कोटाबाग को 21 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ मय मोटरसाइकिल संख्या UK04M6432 के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 188 ipc के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।