यूकेडी ने लेधडी गांव के लोगो को दिया समर्थन कई वर्षों से रास्ता भूमाफियाओं के कब्जे में
उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने आज डोईवाला के सिंधवाल गांव ग्राम सभा के लेदड़ी गांव में जाकर गांव में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की।
ग्रामीणों ने यूकेडी कार्यकर्ताओं को अपने पुश्तैनी रास्ते बंद खुलवाने के लिए आग्रह किया तथा उनको मौका मुआयना भी कराया।
यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि यूकेडी ने इस समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी से मुलाकात की है। जल्दी ही इन गांवों के अवैध कब्जों का सर्वे कराया जाएगा।
सेमवाल ने कहा कि रास्ते बंद होने के कारण ग्रामीण नदी पार करके जाने को विवश हैं और पिछले साल ग्रामीणों के वाहन बरसात के समय नदी में बह गए थे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति मे पुश्तैनी रास्ते बंद नही होने देंगे।
यूकेडी के जिलाध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि यदि जल्दी ही शासन प्रशासन ग्रामीणों के रास्ते नही खुलाता तो वे जन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
यूकेडी उपजिलाध्यक्ष प्रमोद डोभाल ने बताया कि बाहरी लोगों ने स्थानीय लोगों से थोड़ी जमीन खरीद कर बड़े स्तर पर ग्राम समाज, और वन विभाग की जमीनें खरीद कर तारबाड़ कर दी हैं।
यूकेडी के थानो मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि यदि जल्दी ही ग्राम समाज की जमीनें नही नपवाई गयी तो ग्रामीणों के साथ तहसील तथा एसडीएम कार्यालय पर ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
स्थानीय निवासी कुंवर सिह ने कहा कि अवैध कब्जे करने वालों को राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी और नेताओं की शह है।
स्थानीय ग्राम प्रधान प्रदीप सिंधवाल और क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल ने कहा पिछले साल अगस्त मे भी अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गयी है।
इस अवसर पर अमित कुकरेती, अनुज तिवारी, मोहनलाल, राहुल, सूरज, अतुल पुंडीर, सुखबीर सिंह, माधव सिंधवाल, कुशल पाल, मेहर सिंह, सुमित आदि ग्रामीण भी उपस्थित थे।