टोल प्लाजा के विरोध में उतरे उक्रांद कार्यकर्ता, किया धरना-प्रदर्शन
डोईवाला:उत्तराखंड क्रांति दल ने टोल टैक्स के विरोध मे जमकर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन के सदस्यों को साथ मे लेकर एस डीएम, पुलिस प्रशासन और टोल प्लाजा यूनियन के अधिकारियो से बात की। एस डीएम लक्ष्मी राज चौहान ने आदेश दिया कि फिलहाल एक सप्ताह तक uk07,व uk014 नंबर के निजी वाहनों को टोल से एक सप्ताह की मोहलत दी और लोकल कमर्शियल वाहनो को तीन दिन की दस दस वाहनो को टोल से छूट दी।
टैक्सी यूनियन के सचिव दीपक पांडे ने इसे महज झुनझुना मानते हुए तीन दिन बाद व्यापक आंदोलन करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। रणनीति है कि अब महिला बच्चों को भी साथ मे लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।
उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल, जीएस गुसाईं, युवा मोर्चा अध्यक्ष सीमा रावत, प्रमोद डोभाल,वेद प्रकाश भट्ट, अशोक तिवारी, धनवीर सिह रावत, अवतार सिंह बिष्ट, जोत सिंह गुसाईं, धर्मवीर सिह गुसाईं, आदि शामिल हुए।
टैक्सी यूनियन ने व्यापक धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
धरना प्रदर्शन मे कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की।