बड़ी ख़बर: uksssc re examination इन भर्तियों की दोबारा होंगी परिक्षाएं।नकलची ब्लैक लिस्ट
देहरादून: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित 03 भर्ती परीक्षायें जिनकी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा विवेचना की जा रही है तथा 8 भर्ती परीक्षायें जिनका आयोग द्वारा परीक्षण कराया गया से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विचार-विमर्श के फलस्वरूप इन परीक्षाओं की आगे की चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में दिनांक 27-12-2022 को आयोजित आयोग की बैठक में निम्नवत निर्णय लिये गये।
सहायक अध्यापक एल०टी० भर्ती परीक्षा 2020 (पदकोड-481) के आगे की चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में अवशेष विषयों का अभिलेख सत्यापन दिनांक 09 जनवरी, 2023 से प्रारंभ किया जायेगा।
(1) स्नातक स्तरीय परीक्षा परीक्षा की तिथि 04 05:12.2021 परिणाम 07.04.2022
(2) वन दरोगा
परीक्षा तिथि 16 से 25.07.2021
परिणाम 08.01.2022
(3) सचिवालय रक्षक परीक्षा तिथि 26.09.2021 परिणाम 22.04.2022 स्पेशल टास्क फोर्स की विवेचना के दौरान उक्त परीक्षाओं में प्रश्न पत्र पढ़ाने एवं “अन्य अनुचित साधनों के प्रयोग के मामले प्रकाश में आये है, जिसके पुष्ट प्रमाण भी प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त कई अन्य अभ्यर्थी भी इन प्रकरणो में सम्मिलित हुए होंगे, इसकी संभावना है। इससे स्पष्ट है कि उपरोक्त परीक्षाओं की पवित्रता दूषित हुई है।
उपरोक्त परीक्षाओं में निर्दोष अभ्यर्थियों तथा प्रश्न पत्र पढने व नकल करने वाले अभ्यर्थियों के मध्य विभेद (Segregation) करना संभव नहीं है, इसलिए पुर्न परीक्षायें करवाने का निर्णय लिया गया है।