गन्ने के रेट घोषित न होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुद्वारा लंगर हाल पर मोर्चा अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें गन्ने के रेट की घोषणा की मांग तथा 26 नवम्बर को किसान आंदोलन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किसानों की मांगों को लेकर अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले विरोध प्रदर्शन पर चर्चा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि, विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गन्ने के नये पेराई सत्र हेतु 22 नवम्बर को डोईवाला गन्ना मील का उद्घाटन होने जा रहा है, परंतु सरकार ने उत्तराखंड में नए गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की, जिसका किसान मोर्चा 22 नवम्बर को डोईवाला मील उद्घाटन के अवसर पर 450 रुपये प्रति कुंतल की घोषणा किये जाने की मांग को लेकर सरकार के प्रतिनिधि का विरोध करते हुए प्रदर्शन करेगा।
बैठक को किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालसा व संयुक्त किसान मार्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि, सभी गन्ना उत्पादक राज्यों की सरकारों ने गन्ना मूल्य की घोषणा कर दी है, लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा अभी तक नये गन्ना मूल्य की घोषणा न किये जाने से मालूम होता है कि, प्रदेश सरकार किसानों के प्रति कितनी गम्भीर है।
उन्होंने कहा कि, सरकार की किसान विरोधी नीतियों का किसान मोर्चा हमेशा विरोध करता रहेगा। बैठक में किसान सभा जिला संयुक्त सचिव याक़ूब अली व ज़ाहिद अंजुम ने उपस्थित लोगों से बात करते हुए कहा कि, दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते हुए 26 नवम्बर को एक वर्ष पूरा होने जा रहा।