नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उधमसिंह नगर जिले में साल 2015 से 2017 के बीच सामने आए कथित 600 करोड़ रुपये के चावल क्रय घोटाले पर गंभीर रुख अपनाया है। अदालत ने राज्य खाद्य सचिव से पूछा है कि इस मामले में महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है। साथ ही सचिव को निर्देश दिया गया है कि अगली सुनवाई तक रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत करें।