रिपोर्ट के मुताबिक, रुक्मिणी की डिलीवरी की संभावित तारीख 29 अप्रैल तय थी और परिवार में जल्द ही नए मेहमान के आने की खुशी का माहौल था। रुक्मिणी और सूरज की शादी पिछले साल 17 मार्च को हुई थी। लेकिन इस खुशी के माहौल में अचानक मातम छा गया जब रुक्मिणी ने अपना जीवन समाप्त कर लिया।
इस घटना से पहले रुक्मिणी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने लिखा, “मुझे माफ करना, मुझमें कोई भी अच्छा गुण नहीं है।” हालांकि, उसने अपने सुसाइड नोट में सीधे तौर पर किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। फिलहाल पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है।
परिवार के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे जब रुक्मिणी को खाने के लिए बुलाया गया तो दरवाजा बंद पाया गया और कोई आवाज भी नहीं आ रही थी। इसके बाद खिड़की का कांच तोड़कर जब कमरे के भीतर देखा गया तो रुक्मिणी फंदे से लटकी मिली।
सूचना मिलते ही सांगोला पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सांगोला ग्रामीण अस्पताल भेजा गया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने पति सूरज सीताराम टकले के बयान के आधार पर फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।