रेनबो फैमिली गैदरिंग में जुटे थे कई देशों के नागरिक
औचक निरीक्षण के दौरान टीम को पता चला कि रेनबो फैमिली गैदरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्विट्जरलैंड, अमेरिका, टर्की, रूस, बेल्जियम, जर्मनी सहित अन्य देशों के पर्यटक तथा भारत के उत्तराखंड, दिल्ली, केरल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से आए लोग जंगलों में डेरा डाले हुए थे।
वन क्षेत्र में बिना अनुमति रात्रि प्रवास अवैध
अधिकारियों ने सभी पर्यटकों को बताया कि वन क्षेत्र में रात्रि प्रवास करने के लिए वन विभाग से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होता है। चूंकि उनके पास कोई वैध अनुमति नहीं थी, इसलिए उन्हें तत्काल क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया गया।
पर्यटक हुए सहमत, वैध स्थानों पर स्थानांतरित
नियमों की जानकारी मिलने के बाद सभी पर्यटक मुनस्यारी के होटल, लॉज और अन्य वैध स्थानों की ओर रवाना हो गए। इस दौरान किसी भी तरह का विरोध देखने को नहीं मिला।
दस्तावेजों की हुई जांच, सबकुछ मिला वैध
संयुक्त टीम ने मौके पर मौजूद विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट और वीजा तथा भारतीय नागरिकों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की, जो सभी वैध पाए गए। हालांकि, रात्रि प्रवास की अनुमति न होने के कारण यह कार्रवाई की गई।
वन विभाग और पुलिस की अपील
पुलिस और वन विभाग ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे प्रकृति प्रेम के साथ नियमों का भी पालन करें। बिना अनुमति के किसी भी वन क्षेत्र में रात्रि प्रवास न करें, ताकि पर्यावरण संतुलन और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित रह सकें।