श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, पं० ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश के संस्कृत विभाग (Department of Sanskrit) में सत्र 2024-25 हेतु संस्कृत परिषद् का विधिवत गठन किया गया। परिषद् के तत्वावधान में वर्ष भर विविध शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ (Academic & Cultural Activities) आयोजित की गईं, जिनके विजयी प्रतिभागियों को 9 मई 2025 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह (Prize Distribution Ceremony) में सम्मानित किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं (Competitions) में विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रदर्शन
-
निबंध प्रतियोगिता (Essay Competition)
विषय: भारतीय ज्ञान परंपरा एवं नयी शिक्षा नीति
प्रथम स्थान (1st Prize) – पवन
द्वितीय स्थान (2nd Prize) – निकिता
तृतीय स्थान (3rd Prize) – वंदना -
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता (Poster Making Competition)
प्रथम – मानसी
द्वितीय – पवन
तृतीय – वंदना -
श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता (Shloka Recitation Competition)
प्रथम – आयुष
द्वितीय – अंशिका अंथवाल
तृतीय – लताशा -
श्रुत-लेख प्रतियोगिता (Dictation Competition)
प्रथम – पवन
द्वितीय – वंदना
तृतीय – अंशिका
उपरोक्त सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि का संबोधन और प्रेरणा
इस अवसर पर परिसर के निदेशक एवं मुख्य अतिथि (Chief Guest) प्रो० एम० एस० रावत ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उन्हें संस्कृत भाषा में अधिक संवाद करने, श्लोकों को कंठस्थ करने तथा परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
विशेष अतिथियों में प्रो० संगीता मिश्रा, प्रो० हेमलता मिश्रा, प्रो० कल्पना पंत, डॉ० अटल बिहारी त्रिपाठी एवं डॉ० किरण फर्त्याल उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
परिषद की वार्षिक आख्या और आयोजन
संस्कृत परिषद् के अध्यक्ष आयुष ने परिषद की वार्षिक आख्या (Annual Report) प्रस्तुत की। सभी प्रतियोगिताओं का संयोजन एवं सफल संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो० पूनम पाठक द्वारा किया गया। परिषद् के समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
