बद्रीनाथ (28 मई, 2025): चारधाम यात्रा के सुचारू संचालन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) श्री वी. मुरुगेशन ने आज श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों की जमीनी समीक्षा की। उन्होंने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एडीजी महोदय ने हर ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याएं सुनीं और विषम परिस्थितियों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे जवानों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी को ‘अतिथि देवो भव:’ के भाव से श्रद्धालुओं के साथ मधुर और सहृदय व्यवहार बनाए रखने की सलाह दी।
श्री मुरुगेशन ने कहा, “चारधाम यात्रा पर आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु हमारे लिए अतिथि है और हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी यात्रा सुरक्षित और स्मरणीय बने।” उन्होंने श्रद्धालुओं को लंबी कतारों और भीड़ के बावजूद सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने यात्रा मार्ग की निगरानी के लिए स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और उसकी तकनीकी क्षमताओं की सराहना की। साथ ही अधिकारियों को ‘अलर्ट मोड’ में रहते हुए संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अग्रिम रणनीतियों पर काम करने को कहा।
बद्रीनाथ मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद कर उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। कई श्रद्धालुओं ने पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की, जबकि कुछ ने भीड़ प्रबंधन को लेकर सुझाव दिए, जिन्हें एडीजी महोदय ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, अखिलेश सिंह, थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।