देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अब चुनावी गतिविधियों ने गति पकड़ ली है। नैनीताल हाईकोर्ट की स्पष्टता के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 14 जुलाई दोपहर 2 बजे से चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी, जबकि बचे हुए प्रत्याशियों को 15 जुलाई सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।