देहरादून: लंबे समय से मिल रही ओवर रेटिंग की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल खुद ही अपना वाहन चलाकर राजपुर रोड ठेके पर पहुचे और खुलेआम ओवर रेटिंग अपनी आंखों से देखी।
आपको बता दे कि जिलाधिकारी सविन बंसल खुद खरीददार बनकर लाइन में लगकर शराब खरीदी और सेल्स मैंन ने जिलाधिकारी को 660 की वोटल 680 रुपए में दी।
वही उप जिलाधिकारी हरी गिरी भी पंहुचे चुना भट्टा मदिरा की दुकान पर की छापेमारी दुकान में मिली ओवर रेटिंग एवं अनियमितता। उक्त के अतिक्ति 01 ग्राहक के द्वारा 01 बीयर की बोतल खरीदी गयी, जिसका मूल्य 200 रू0 था, लेकिन उक्त व्यक्ति को बीयर की बोतल 210 रू0 मे विक्रय की गयी जो कि निर्धारित मूल्य से 10
रू० अधिक है। द्वारा लिखित कथन संलग्न है) उक्त दूकान के मेनेजर द्वारा लिखित मे दिया है कि .” हमसे गलती हो गयी आगे से ऐसा नही होगा”। l
उपरोक्त के अतिरिक्त निरीक्षण में के दौरान रेट लिस्ट चस्पा है लेकिन सही स्थान पर चस्पा नही है, जिससे लोगों को रेट स्पष्ट नही दिख रहा है।, ठेका खुलने व बंद होने का समय नही लिखा है। कर्मचारियों के पास कोई पहचान पत्र/कार्ड नही है। बिलिंग मशीन नही है तथा बिल जनरेट नही किये जा रहे है। रजिस्टर विधिवत अपडेट नही है तथा रजिस्टर में कटिंग व फ्लूड लगाया है। सफाई संतोषजनक नही है।