रुद्रप्रयाग : बता दें कि जिस माल्टे को आप बाजारों से ₹60 प्रति किलो से लेकर ₹80 प्रति किलो खरीद रहे है उसका सरकारी धाम केवल ₹8 है। दरअसल सरकार माल्टे का दाम ₹8 प्रति किलो से ज्यादा देने को तैयार नहीं है वहीं यह यह माल्टा आप तक बिचौलिए के ज़रिए बाजार में ₹60 से लेकर 80 किलो तक मिल रहा है। ऐसे में किसानों बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है।
दरअसल सरकार ने 2022 से लेकर 2023 के लिए माल्टा की खरीद के लिए ए बी और सी श्रेणी तय की थी लेकिन सरकार ने सिर्फ सी श्रेणी के लिए 8 में प्रति किलो दाम तय किया था इसमें सरकारी खरीद केंद्र तक माल्टा को पहुंचाने का खर्च भी था।
इसका फायदा उठाकर बिचौलियों ने दूर दराज के गांव में पहुंचकर मात्र 8 से ₹10 किलो के हिसाब से माल्टा खरीदा और बाजार में 40 से ₹50 तक बेचा। जैसा कि अब माल्टों का सीजन खत्म हो चुका है तो अब चुनिंदा दुकानदारों के पास ही माल्टा बचा है जिसकी वजह से इनके दामों में वृद्धि हुई है और आपको माल्टा ₹60 से ₹80 किलो मिल रहा है।