उत्तराखंड : खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अधिकारी बताने वाला किरण जे पटेल जो जम्मू के श्रीनगर से गिरफ्तार हुआ था वो उत्तराखंड में भी वीवीआइपी बनकर घूम चुका है वह जहां भी गया वहां उसे वीवीआइपी सुविधाएं मुहैय्या करवाई गईं।
वह देहरादून, ऋषिकेश और केदारनाथ तक गया।बताया जा रहा है कि वह जहां भी गया, वहां उसे वीवीआइपी सुविधाएं मुहैय्या करवाई गईं। आरोपित को उत्तराखंड में जेड प्लस सुरक्षा दी गई या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। अब पुलिस ने उसकी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि यदि किसी को जेड प्लस सुरक्षा देनी है तो संबंधित राज्य की ओर से पहले पत्र भेजा जाता है। आरोपित जब उत्तराखंड पहुंचा तो किसी राज्य से सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड पुलिस को पत्र आया या नहीं, इसकी जांच करवाई जा रही है।
कई बार वह कश्मीर पहुंचा और वहां सरकारी मेहमान बनकर रहा। जेड प्लस सुरक्षा में संवेदनशील क्षेत्रों में भी घूमता रहा और सरकारी सेवा का आनंद उठाता रहा। जब उसकी निगरानी की गई तो वह संदिग्ध पाई गई। इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने उसे बीते दिनों गिरफ्तार किया था।