गैरसैंण : सिर्फ चार दिन में ही ख़त्म हो गया बजट सत्र। उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का चार दिवसीय बजट सत्र हंगामे व तीखी नोक झोंक के साथ अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। गुरुवार की देर रात धामी सरकार का 2023 -24 का 77 हजार 407 करोड़ का सालाना बजट पास किया गया।
चार दिन तक चले बजट सत्र में विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर तमाम मुद्दों जैसे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, नकल माफिया, अंकिता हत्याकांड, शिक्षा, स्वास्थ्य,सिंचाई,पर्यटन, शिफ़्न कोर्ट,यूक्रेन युद्ध से उत्तराखंडी छात्रों की बाधित मेडिकल की पढ़ाई, पर सरकार को घेरा। हंगामे के भी खूब गवाह बना गैरसैंण सत्र।
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी से दुर्व्यवहार का मामला भी सुर्खियों में रहा। कांग्रेस विधायकों का निलंबन और फिर इस मुद्दे पर सदन में सात5आ व विपक्ष के बीच हुई सार्थक बहस के बाद मामले को शांत किया गया।
इन चार दिनों में धामी सरकार के मंत्रियों पर यशपाल आर्य,प्रीतम सिंह,हरीश धामी, अनुपमा रावत,भुवन कापड़ी, ममता राकेश,सुमित ह्रदयेश समेत कांग्रेस विधायकों कई सवाल उछाल मुद्दों को नयी धार दी।
सत्र के दौरान विधान सभा को 603 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें स्वीकार
08 अल्पसूचित प्रश्न में 1 उत्तरित,
180 तारांकित प्रश्न में 46 उत्तरित,
380 आताराकिंत प्रश्न में 197 उत्तरित,
कुल 29 प्रश्न अस्वीकार / निरस्त किए गए