देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने आगामी चार दिनों के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 4 और 5 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश, ओलावृष्टि और 40–50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।