देवाल ब्लॉक के विकास कार्यों में नही की जाएगी बर्दाश्त किसी भी तरह की कोताही
– ठेकेदार की गलती के कारण जंगलों में पेड़-पौधों एवं किसानों की कृषि भूमि को पहुंची भारी क्षति
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। देवाल ब्लाक के अंतर्गत निर्माणाधीन खेता-मानमती मोटर सड़क पर डम्पिंग जोन ना बनाऐ जाने पर रोष व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग की है। जबकि वन विभाग ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। गत दिवस शिकायत पर देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू के नेतृत्व में पीएमजीएसवाई, वन विभाग व ग्रामीणों के एक दल ने निर्माणाधीन 16.500 किमी खेता-तोर्ती मोटर सड़क का स्थलिय निरीक्षण किया। इसके बाद तोर्ती व रामपुर गांवों में बैठकें आयोजित की गई। इस मौके पर तोर्ती की ग्राम प्रधान भागीरथी तोर्तीयाल व रामपुर की ग्राम प्रधान हेमलता आदि ने बताया कि, सड़क निर्माण के दौरान कार्य करने वाले ठेकेदार ने मलुवा,पत्थर व बोल्डर डंपिंग जोनों के बजाय जंगलों व खेतों में अपनी मनमर्जी से डाल दिया गया हैं।
जिससे जंगलों में पेड़ पौधों के साथ ही किसानों की कृषि भूमि को भारी क्षति पहुंची हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के सहायक अभियंता सचिन कुमार कोई भी संतोषजनक उत्तर नही दे पायें। जबकि बैठक में मौजूद पूर्व पिंडर रेंज देवाल के रेंज अधिकारी त्रिलोक सिंह बिष्ट ने कहा कि, डंपिंग जोन कहाँ-कहाँ बनाये गयें हैं और कितना मलुवा वन क्षेत्र में डाला गया हैं उस की जांच कर ठेकेदार का चालान कर अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि, जरुरी स्थानों पर दिवारों का निर्माण कियें जाने के बजाय उन स्थानों पर दिवारों का निर्माण किया गया हैं, जहां जरूरत नही थी। किन्तु उन स्थानों पर अधिक रोमैटिरियल मौजूद था। इसके अलावा कई निर्मित स्कवरों में गलत निर्माण के चलते पानी जॉन में जाने के बजाय सड़क में फैंल रहा हैं। जिससे सड़क को नुकसान हो रहा हैं।
ग्रामीणों ने बरसात के दौरान एक जेसीबी मशीन को नदी के उस पार रखने, निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पैदल व अश्व मार्गों की मरम्मत किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाया जिस पर पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के अभियंताओं ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में पिंडारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष युवराज सिंह बसेड़ा,तोर्ती के पूर्व प्रधान लक्ष्मण बसेड़ा,चोटिंग के पूर्व क्षेपंस रमेश गड़िया, रामपुर के पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह गड़िया, गणेश जोशी,मंगल सिंह,खिलाप सिंह, कंचन सिंह,पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता नवीन जोशी सहित वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर प्रमुख दर्शन दानू ने कहां की विकास कार्यों में किसी भी तरह से कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। डंपिंग जोनों को लेकर उन्होंने पीएमजीएसवाई व वन विभाग को गंभीरता से लेने व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा की इस सड़क के किमी एक में पिंडर नदी पर बनने वाले मोटर पुल के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।और जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।