बगैर वैक्सीन के युवक को मिला वैक्सीनेशन का मैसेज। प्रमाणपत्र भी डाउनलोड
खानपुर में एक युवक ने सीएमओ को पत्र भेजकर बिना कोविड टीका लगवाए ही मोबाइल पर वैक्सीनेशन कराने का मैसेज आने की शिकायत की है। उसका कहना है कि, टीकाकरण का प्रमाणपत्र भी डाउनलोड हो गया।
भोगपुर गांव निवासी मोहित कुमार ने हरिद्वार सीएमओ को पत्र भेजकर बताया कि, उन्होंने टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। शनिवार सुबह स्लॉट बुक किया तो बालावाली में कोविड टीकाकरण कराने के लिए दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक का समय दिया गया।
जब वह बालावाली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर पहुंचे तो पता चला कि, वहां टीकाकरण केंद्र नहीं चल रहा है। इसके बाद वे लौट आए। इसी दौरान उनके मोबाइल पर कोविड टीकाकरण कराए जाने का मैसेज आ गया।
इतना ही नहीं, प्रमाणपत्र भी डाउनलोड हो गया। मामले में सीएचसी खानपुर के प्रभारी डॉ. विनीत कुमार ने कहा कि, टीम से गलती से मोहित का नाम वैरिफाई हो गया है। टीम को निर्देश दिया है कि, वह मोहित को फोन कर केंद्र पर बुलाकर टीका लगाए।