पीड़िता ने बताया कि वह अपनी दीदी के साथ रहती है और उसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी आकाश कुमार पुत्र विनोद कुमार से हुई, जो वर्तमान में विकास भवन में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। युवती का आरोप है कि आकाश ने उसे शादी के नाम पर बहलाया और पिछले चार वर्षों से शारीरिक शोषण करता रहा।
आरोपी ने गुपचुप तरीके से की शादी, पीड़िता को दिया धोखा
Accused Secretly Married Another Woman, Victim Deceived
पीड़िता के अनुसार, जब उसने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी टालमटोल करता रहा और बाद में चुपके से किसी और से विवाह (Marriage) कर लिया। इस धोखाधड़ी (Deception) और मानसिक उत्पीड़न (Mental Harassment) से आहत होकर युवती ने न्याय की मांग करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) अजय साह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 69, 352, 351 (BNS Sections) के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (SC-ST Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच (Investigation) की जा रही है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।