रवि गुप्ता
मंडल ब्यूरो चीफ(बरेली)
पीलीभीत। लिटिल एंजेल्स स्कूल में इंटर स्कूल टर्नकोट प्रतियोगिता का द्वितीय संस्करण कराया गया, जिसमें इस वर्ष जिला पीलीभीत के 17 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, टर्नकोट एक ऐसी प्रतियोगिता है जो कुछ-कुछ डिबेट की तरह होती है परंतु इसमें निर्धारित समय में एक ही बच्चे को दिये गये विषय के पक्ष और विपक्ष दोनों को बोलना पड़ता है इस प्रकार यह प्रतियोगिता काफी मुश्किल हो जाती है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, हेडमिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा एवं निर्णायक मंडल के सदस्य संजीव बरार एवं संजय कुमार आदि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।


प्रतियोगिता में हर विद्यालय से एक एक छात्र या छात्रा नें प्रतिभाग किया, सबने अपनी प्रतिभा का भली भांति प्रदर्शन किया। अंत में विद्यालय प्रबंधक डॉ संजीव अग्रवाल ने निर्णय सुनाया जिसमें अकाल एकेडमी कजरी की छात्रा दीपन कौर, गोस्वामी मोम्स प्राइड की छात्रा अनंमता शमसी एवं लिटिल एंजेल्स स्कूल के छात्र गौरिक अग्रवाल नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेंट अलायसिस स्कूल की छात्रा गौरी सिंह नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया, ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा वंशिका सिंह चौहान एवं ईशर एकेडमी की छात्रा अनुष्का गौतम नें तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल के सदस्य संजीव बरार एवं संजय कुमार ने अंत में सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं वास्तव में बहुत मुश्किल होती है और इन बच्चों ने अपनी जो प्रतिभा प्रदर्शित की है वह काबिले तारीफ है।












