डॉ देवेश्वर भट्ट के नेतृत्व में “उत्तराखंड स्वराज यात्रा ” का शुभारंभ हुआ
आज दिनांक 10 मार्च 2021 को स्वराज यात्रा द्वारा चमोली जनपद की विधानसभा थराली के महत्वपूर्ण स्थान देवाल ,ग्वालदम ,थराली,नारायण बगड़ व सिमली से कर्णप्रयाग तक अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट जी के नेतृत्व में जन जन को जगाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है ।इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके पाल ने बताया कि सर्वजन स्वराज पार्टी राज्य की 70 विधानसभाओ के 221 शहरों में पार्टी के प्रचार प्रसार हेतु पार्टी के अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट के नेतृत्व में “उत्तराखंड स्वराज यात्रा ” के इस कार्यक्रम के संयोजक पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष जगत राम डोगरा जी व सह संयोजक के सहयोग से ।
सर्वजन स्वराज पार्टी द्वारा “उत्तराखंड स्वराज यात्रा” कार्यक्रम को कामयाब बनाने हेतु आगे बढ़ रही है ।कल दिनाक 9 मार्च को पार्टी ने गैरसैंण में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी मूर्ति पर माला अर्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया ।
आपको पता ही हैं कि “उत्तराखंड स्वराज यात्रा” के इस आयोजन का शुभारंभ दिनांक 8 मार्च 2021 दिन सोमवार से प्रारम्भ देहरादून की किया गया था । स्वराज यात्रा कार्यक्रम में 40 से 50 पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल है।
यात्रा में पार्टी पूरे दम खम के साथ राज्य के ज्वलन्त मुद्दों के साथ पर्चा पोस्टर बैनर के साथ राज्य के जन-जन को जनसम्पर्क कर अभियान चलाएगी।और हम राज्य की हर विधानसभा के छोटे बड़े शहरो में जाएंगे और हर जन जन को जगायेंगे,राज्य के हर मुद्दे पर पार्टी आन्दोलत करेंगे और राज्य के नौजवानों व मातृशक्ति के अधिकार की लडाई लड़ेंगे।
यात्रा में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट , उपाध्यक्ष डीके पाल,उपाध्यक्ष गौरी रौतेला,प्रदेश प्रचार सचिव दुर्गा प्रसाद ,प्रदेश प्रवक्ता अजय आनद नेगी,सपना भट्ट,बुद्धिजीवी प्रकोष्ट अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत जी ,हरीश थपलियाल,शोभा की,कविता डंडरियाल,विजय पंवार,पंकज पंवार,इंदु चौधरी,अनुराधा,
प्रीति ,अनुज ठाकुर,अभिषेक धौंडियाल ,मनीष कुमार ,दीपा रावत, पिंकी जी,जनपद चमोली से जिला अध्यक्ष के एस राणा जी, विक्रम राम मेहर जी सहित कई साथी उपस्तिथ रहे ।