वृक्ष जीवन का आधार,उनका संरक्षण बेहद जरुरी महापौर
हरेला महोत्सव के तहत महापौर ने गौहरी रेंज में किया पौधारोपण
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि पेड़ों के अंधाधुंध कटान होने की वजह से देश ही नहीं दुनिया भर में पर्यावरण की समस्या गहराई है। हरित प्रदेश उत्तराखंड भी इसी गंभीर समस्या की चपेट में है ।जिसक चुनौतियों से निपटने का एकमात्र उपाय पौधारोपण है।

उक्त विचार नगर निगम महापौर ने शुक्रवार को हरेला महोत्सव के तहत गौहरी रेंज, राजाजी टाइगर रिजर्व के कार्यक्रम कुनाऊ विश्राम गृह में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए।इस दौरान हरेला कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंची नगर निगम महापौर ने इस अवसर पर कहा कि निरंतर प्रदूषित हो रहे वातावरण को पौधे लगाकर सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वृक्ष मनुष्य के जीवन का आधार हैं। हमें उनका संरक्षण अपने बच्चों की तरह करना चाहिए।इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह, नेहा नेगी, पार्षद अनीता रैना, विजय बडोनी, कमलेश जैन, पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर, रूपेश गुप्ता, दीनदयाल कुकरेती, हरपाल सिंह गुसाईं, वीरेंद्र प्रसाद बडौला, महेंद्र सिंह ,चंद्र मोहन सिंह पवार, नंदा देवी, प्रदीप पाल, विपिन कुमार आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।









