तेंदुए का आतंक, दुधारू गाय को बनाया निवाला
– बीते पाँच माह में तेंदुए ने चौथी गाय को बनाया निवाला
– ग्रामीणों ने की तेंदुए को पकड़ने की माँग
रिपोर्ट- सूरज लड़वाल
चम्पावत। जिला अंतर्गत पाटी ब्लॉक की अमौली ग्राम पंचायत के आबादी क्षेत्र के समीप बुधवार सुबह करीब 10 बजे तेंदुए ने एक दुधारू गाय को अपना निवाला बना लिया। जशोधर की गाय को निवाला बनाने की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान पूरन भट्ट सहित तमाम ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँच गए और दूरभाष के माध्यम से मामले की पूरी जानकारी वनविभाग के कर्मचरियों को दी। ग्रामीणों का कहना है कि, बीते पाँच माह पूर्व भी तेंदुए ने तीन गायों को अपना निवाला बनाया था। जिसकी सूचना वनविभाग को दी गई थी, लेकिन अब तक विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिला।
एक ओर जहाँ नैनीताल जिले के धैना, कुकना सहित नैनीताल जिले से सटे चम्पावत जिले के गावों में आदमखोर तेंदुए का आतंक फैला हुआ है। वहीं दूसरी ओर अमौली में हुई इस घटना से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं और वनविभाग से तेंदुए के आतंक से छुटकारा दिलाने की माँग भी कर रहे हैं। बातचीत के दौरान ग्रामीणों का कहना है कि, लगातार गाँव में पशुओं की तादात कम होती जा रही है। एक दिन ऐसा हो सकता है कि, पशु न मिलने पर तेंदुआ नरभक्षी बन सकता है। तेंदुए को नरभक्षी बनने का मौका न मिल सके इसीलिए वनविभाग से तेंदुए को पकड़ने की माँग की जा रही है। विभाग को धैना, कुकना की घटनाओं से सबक लेते हुए तुरन्त कार्यवाही करनी चाहिए और तेंदुए को पकड़ने की कोई ठोस प्लानिंग तैयार करनी चाहिए।