देहरादून: आज उत्तराखंड क्रांति दल निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि UKSSSC में हुई भर्ती घोटाले एवं अन्य भ्रष्टाचार के मामलों में उत्तराखंड क्रांति दल बेरोजगारों की आर-पार की लड़ाई लड़ेगा आंदोलन शुरुआत इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के सम्मुख धरने से की जाएगी पूरे आंदोलन का नेतृत्व दल के पूर्व अध्यक्ष माननीय त्रिवेंद्र सिंह पंवार करेंगे और आंदोलन को निर्णायक बनाया जाएगा श्री पवार ने कल इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा पर लिए संकल्प को दोहराया कि जिन उद्देश्यों के लिए बडोनी जी ने संघर्ष किया उसके लिए उत्तराखंड क्रांति दल निरंतर प्रयासरत रहेगा।
उत्तराखंड में पनप रहे भ्रष्टाचार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेगा इस आंदोलन को जन जन का आंदोलन बनाने के लिए हम युवाओं को लामबंद करेंगे और यह तय करेंगे कि कुछ लोग हैं जो अपने उत्तराखंड को बेचने के लिए राष्ट्रीय पार्टियों की कार्यकर्ता के रूप में दलाली का काम कर रहे हैं ऐसे को लोगों को विभीषण की संज्ञा देकर पीछा नहीं छुड़ाया जा सकता अब वक्त आ गया है कि राष्ट्रीय पार्टियों की करतूतों और उनके अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्तराखंड नर्क बनाया जा रहा है उत्तराखंड की प्रत्येक व्यक्ति को समझाने की आवश्यकता है उत्तराखंड भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है देवभूमि को राष्ट्रीय पार्टियों के नुमाइंदे बदनाम करने में लगे हुए हैं हम देश की सर्वोच्च एजेंसियों से मांग करेंगे कि वह निष्पक्ष जांच करें और राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं को भी जेल में डालने के लिए सकारात्मक पहल करें यदि राष्ट्र की एजेंसियां इस और सकारात्मक पहल नहीं करती हैं तो उत्तराखंड क्रांति दल ऐसे भ्रष्टाचारियों को स्वयं दोषी मानते हुए कड़ी सजा देगा राज्य की जनता यह जानती है कि केवल एक जिला पंचायत सदस्य किसी भी परीक्षा को प्रभावित नहीं कर सकता है तमाम परीक्षाओं के पेपर लीक और सेटिंग गेटिंग मंत्री और मुख्यमंत्री स्तर पर आयोजित की जाती रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है हम इस परिपेक्ष में आंदोलन की शुरुआत दिनांक 22-08-2022 स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा देहरादून घंटाघर से धरने के माध्यम से शुरू की जाएगी उसके उपरांत राज्यपाल से मुलाकात और मुख्यमंत्री आवास घेराव तक के कार्यक्रम पार्टी द्वारा तय किए जाएंगे।