देहरादून/नैनीताल/पौड़ी – उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 12 अगस्त के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। एहतियातन, नैनीताल, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों में कक्षा 12 तक के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को कल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।