देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ‘न्याय यात्रा’ पर तीखा हमला बोला है। चमोली ने कहा कि हरीश रावत बीजेपी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते, अभी तक तो वह सिर्फ कांग्रेस को ही धोने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने हरीश रावत पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि नमाज के लिए छुट्टी का आदेश सरकार स्तर से जारी हुआ था, लेकिन रावत इस मुद्दे को तोड़मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।
हरीश रावत का पलटवार: “ज्यादा खुचुर-खुचुर करेंगे तो परेशानी होगी”
बीजेपी विधायक के बयान पर हरदा ने भी तीखा जवाब देने में देर नहीं लगाई। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, “विनोद चमोली परेशान न हों, मेरे परिवार का कोई सदस्य उनके खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “विनोद जी अच्छे आदमी हैं, बेवजह न बोलें। अगर ज्यादा खुचुर-खुचुर करेंगे तो उन्हें परेशानी हो सकती है।”
राजनीतिक बयानबाजी बनी चर्चा का विषय
विनोद चमोली और हरीश रावत के बीच यह जुबानी जंग राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। जहां एक ओर बीजेपी विधायक न्याय यात्रा की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं हरदा अपने बेबाक बयानों से पलटवार करने से पीछे नहीं हट रहे।
