स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने हेतु क्षेत्रवासियों ने भेजा सांसद को खुला पत्र
देहरादून। विधानसभा लैंसडौन की जनता ने क्षेत्र के सांसद तीरथ सिंह रावत को एक पत्र लिख क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए ध्यान आकर्षित किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, हम आपका ध्यान विधानसभा लैंसडौन, पौडी गढ़वाल, उत्तराखंड की स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं की दयनीय दशा की तरफ आकर्षित करना चाहते है। आपको बता दें कि, इस विधानसभा क्षेत्र मे तीन ब्लॉक आते है, जहरीखाल, रिखणीखाल और नैनीडांडा ब्लॉक, जिनमें लगभग दो लाख की आबादी है। महोदय इतनी बड़ी आबादी के लिए इस क्षेत्र मे नाममात्र के केवल 3 प्राथमिक स्तर के अस्पताल हैं। जिनमें ना तो डॉक्टर्स हैं, ना दवाइयां, ना ही कोई जाँच के उपकरण और ना ही किसी प्रकार की प्रयोगशालायें। जिससे कि किसी भी रोग का पता चल सके।
ग्रामीण क्षेत्र वासियों को साधारण प्रकृति के बीमारियों के निदान के लिए कोटद्वार व राम नगर के राजकीय अस्पताल एवं प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता है जिससे क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों को छोटी मोटी बीमारी के लिए भी हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में गांव की विकट भौगोलिक स्थिति एवं सड़क यातायात के संसाधनों की कमी के कारण ब्लॉक स्तर के वर्तमान अस्पतालों में इलाज के लिए लगभग 30 से 40 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। जिनमें मरीजों को लाने ले जाने के लिए कई पहाड़ियों और घाटियों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। परिणाम स्वरूप मरीजों की हालत और ज्यादा खराब हो जाती है, और कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।
महोदय आज हमारे देश ही नहीं, विश्व में कॉविड-19 (Corona) जैसी महामारी चल रही है और हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा ना होने के कारण त्राहि-त्राहि मची हुई है।आज एक छोटे से टेस्ट के लिए भी हमारे क्षेत्र वासियों को राजकीय अस्पताल कोटद्वार पर निर्भर रहना पड़ता है जोकि स्थानीय क्षेत्रों से लगभग 100 से 150 सौ किलोमीटर दूर है और लॉक डाउन के चलते यह भी संभव नहीं हो पा रहा है।इसलिए हम सब क्षेत्रवासीयो की आपसे प्रार्थना है कि, इस महामारी की घड़ी मे कृपया हमारे क्षेत्र में कुछ दूरियों पर कम से कम कुछ स्थाई प्रकृति के मोहला क्लीनिकों की स्थापना कर स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराई जायें, व साथ ही साथ इस क्षेत्र में एक-दो राजकीय स्तर के अस्पताल खोलने का कष्ट करें। जिनमें लगभग सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध हों।
अंत में उन्होंने लिखा कि, हम माननीय महोदय से विनती करते हैं कि, क्षेत्र में उपरोक्त स्वास्थ्य संबंधी विकट समस्याओं के मध्यनजर शीघ्रातिशीघ्र क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने की कृपा करें। जिससे इस क्षेत्र के निवासियों का जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके I इसके लिए समस्त क्षेत्रवासी आपके शुक्रगुजार है।