आई.एम.ए मे चयनित हुए शुभम बिष्ट उत्तराखंड का नाम किया रोशन
कोटद्वार :- कोटद्वार के वार्ड नंबर 3 कोटडीढांग के सनेहमल्ली के सैनिक परिवार से संबंधित पूर्व सैनिक हसवंत सिंह बिष्ट के पुत्र शुभम बिष्ट ने शनिवार को देहरादून में ima की ट्रेनिंग पूरी कर पास आउट करने के बाद कोटद्वार सहित सनेह पट्टी के लोगों सहित माता पिता को भी गोरवान्वित कर दिया। शुभम बिष्ट की प्रारंभिक शिक्षा कोटडीढांग के ज्ञानोदय विद्यालय से सुरू होने के बाद जूनियर शिक्षा ब्लूमिग वैल पब्लिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने के बाद शुभम का चयन घोड़ा खाल सैनिक स्कूल नैनीताल में हुआ। उसके बाद ssb भोपाल से २०१९ मे आईएमए मे चयनित हुए। शुभम बिष्ट के नाना और दादाजी सैनिक परिवार से संबंधित रखते हैं। शुभम बिष्ट के दादा भोपाल सिंह सेना में सूबेदार रह चुके थे, तो नाना भी मोहन सिंह सेना में सूबेदार पद पर रह चुके हैं। शुभम बिष्ट ने बताया कि उनकी सफलता का राज उनके गुरुजन माता पिता और नाना नानी है। नाना ने ने हमेशा सेना में कमीशन प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। पिता आनरेरी कैप्टन हसवंत सिंह ने सेना में अधिकारी बनने के लिए गाइड लाइन दी। अपनी सफलता का राज अपने भाई बहनों माता पिता एवं गुरुजनों को देते हैं। तीन भाई बहनों में सबसे बड़े शुभम सेना में शामिल होने के बाद देश की सर्वोच्च सेवा देकर अपना, परिवार और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।