ऋषिकेश के बच्चे पार्कों में सैर के साथ झूला झूलने का जल्द मजा ले सकेंगे महापौर अनीता ममगाईं।
ऋषिकेश-विभिन्न क्षेत्रों में शहर के बच्चे पार्कों में सैर के साथ झूला झूलने का जल्द मजा ले सकेंगे। नगर निगम प्रशासन ने शुरूआती चरण में चार प्रमुख पार्कों की खराब हालत को सुधारने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
भरत विहार स्थित जीर्णशीर्ण पड़े पार्क का भी कायाकल्प किया जाना है ,जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में पार्को के जीर्णोद्धार कराए जाने पर भरत विहार क्षेत्र के लोगों ने महापौर का आभार जताया। क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल निगम कार्यालय में महापौर से मिला और उनके द्वारा हाईटेक तकनीक के साथ पार्को के जीर्णोद्धार पर उनका अभिनंदन किया।इस दौरान महापौर ने अभिनंदन करने पहुंचे क्षेत्रवासियों को बताया कि पिछले ढेड दशक से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के पार्क रखरखाव के अभाव में बेरोनक होने के बाद अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहे थे। उनके द्वारा निगम की कमान संभालते ही पार्को के जीर्णोद्धार की योजना तैयार कर ली गई थी। अब इनका कायाकल्प शुरू हो गया है। जल्द ही शहर के पार्क दूधिया रोशनी में नहाकर अपनी खूबसूरती के जरिए सबके आकर्षण का केंद्र बनेंगे। महापौर का अभिनंदन करने वालों ने जितेंद्र बर्तवाल ,पी के जैन ‘,राजेंद्र पंत ‘रजनीश जोशी ‘,सत्येंद्र शर्मा ‘,एम एस ठाकुर ‘,वी के देवरानी ‘,सी एम भट्ट ‘,नील कण्ठ सकलानी ‘ ,एडवोकेट अशोक यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।