भालू के घातक हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर किया
रिपोर्ट:मनोज नौडियाल
कोटद्वार। पौड़ी जनपद के रिखणीखाल क्षेत्र में भालू ने एक 28 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य बकरी चुगाने वालो ने शोरगुल मचाकर भालू को भगाया और घायल युवक को उपचार के लिए रिखणीखाल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर किया।रिखणीखाल तहसील से मिली जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय जितेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम टकोली खाल प्रखंड रिखणीखाल रोजाना की तरह मंगलवार को बकरी चुगाने के लिए जंगल गया तभी घात लगाए बैठे भालू ने युवक पर हमला कर दिया, अन्य बकरी वालों ने शोर मचाने पर भालू घायल युवक को छोड़ जंगल की ओर भाग गया, अन्य बकरी वालो ने किसी तरह घायल युवक को रिखणीखाल अस्पताल तक पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेस चिकित्सालय कोटद्वार रेफर कर दिया, जहाँ उसका उपचार जारी है।तहसीलदार राजेंद्र पंत ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए कोटद्वार बेस हॉस्पिटल भेज दिया गया जहां पर उसका उपचार जारी है, घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है, वन विभाग के द्वारा ही घायल युवक को आर्थिक मदद दी जायेगा।