जगदंबा ट्रॉमा सेंटर के चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी के तौर पर रविन्द्र गुज्जर समाज में अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं रविंद्र गुर्जर ने समाज में खासकर गरीब निर्धन व निर्मल लोगों के लिए लोगों को चिकित्सा का लाभ पहुंचाने के लिए उन्होंने जगदंबा ट्रामा हॉस्पिटल की स्थापना की । जो आज यूपी के मेरठ शहर में 300 व उत्तराखंड में देहरादून में 100 बिस्तरों वाला हॉस्पिटल संचालित कर रहे हैं । वही उन्होंने मेरठ में बूचड़खाना को बंद कराने में भी अपनी अहम भूमिका निभाई इस मुहिम के लिए उन्होंने अपने भाजपा संगठन से भी मुखर हो गए लेकिन उनकी दृढ़संकल्प ने इस मुहिम में रविंद्र गुर्जर की जीत दिलाई । और बरसों से चलते आ रहे बूचड़खाना को बंद कराकर ही दम लिया । तो कुछ बूचड़खाने पर जेसीबी चलवा ने में भी सफलता हांसिल की । आपको बता दूं कि ऐसे सर्वव्यापी समाजसेवी रविंद्र गुर्जर का कल शाम हरिद्वार बाईपास के एक निजी होटल में उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव आलोक शर्मा अपनी जीत के बाद थैंक्स पार्टी का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में आलोक शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मुख्य अतिथि रविन्द्र गुज्जर का भव्य स्वागत किया । स्वागत समारोह में 50 से अधिक प्रिंट व वेब मीडिया के पत्रकारों ने समाजसेवी रविंद्र गुर्जर को शॉल भेंट की । समारोह में आए हुए कुछ पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर मुख्य अतिथि गुर्जर का अभिनंदन किया । स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथि रविंद्र ने खुद को पत्रकारों के बीच पाकर गर्व महसूस किया। और मीडिया से साक्षत्कार होकर गुज्जर अपने अभिवादन के बाद पत्रकार व उनके परिवारों को आयुष्मान कार्ड से अपने जगदंबा हॉस्पिटल में निःशुल्क संपूर्ण इलाज की घोषणा की। साथ ही रविंद्र गुर्जर ने यह भी कहा कि यदि पत्रकार साथी की नजर में देहरादून में कभी कोई भी गरीब व निर्बल मरीज दिखाई दे,जो अपने इलाज कराने में सक्षम ना हों। उसे जगदंबा हॉस्पिटल में भेजने का काम करें । और उन मरीजों का इलाज जगदंबा हॉस्पिटल अपने खर्चे से निशुल्क करेगा । चेयरमैन की यह घोषणा देहरादून के लिए बहुत ही स्वागत योग्य है।